28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fujifilm Insta Mini Evo कैमरा हुआ लॉन्च, फोटो खींचते ही हो जायेगी प्रिंट

Instax Mini Evo यूजर्स को ऑन-द-स्पॉट फोटो शूट और प्रिंट करने की आजादी देता है। इंस्टेंट कैमरा 100 शूटिंग मोड तक सपोर्ट करता है।

2 min read
Google source verification
Fujifilm Instax Mini Evo

Fujifilm Instax Mini Evo

Fujifilm ने भारत में अपना Instax Mini Evo कैमरे को लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे में कई अच्छे फीचर्स शामिल किये गये हैं। नया कैमरा कंपनी की Instax सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। बॉक्स में स्टोनग्रे फिल्म्स के दो 10 फिल्म पैक भी शामिल हैं। यह प्रोडक्ट सभी जानी-मानी ई-कॉमर्स साइट्स और ऑथोराइज्ड ऑफलाइन Fujifilm रिटेल पार्टनर के साथ उपलब्ध होगा। यह नया कैमरा खरीदारी के लिए कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी का खुलासा Fujifilm ने नहीं किया है।

Instax कैटेगरी में यह नया कैमरा है। Instax Mini Evo यूजर्स को ऑन-द-स्पॉट फोटो शूट और प्रिंट करने की आजादी देता है। इंस्टेंट कैमरा 100 शूटिंग मोड तक सपोर्ट करता है। Fujifilm प्रिंट लीवर, लेंस डायल और फिल्म डायल जैसे कई फर्स्ट के साथ आता है। कैमरा यूजर्स को डायल के साथ शूटिंग इफेक्ट्स का चयन करने और लीवर को खींचकर प्रिंट करने की अनुमति देता है। यह एक वाकई मजेदार कैमरा है जोकि आपकी फोटो को यादगार बनाता है।

डिजाइन की बात करें तो Fujifilm Instax Mini Evo आपको क्लासिक और कॉम्पैक्ट रेट्रो डिजाइन में मिलेगा जोकि काफी ख़ूबसूसर्ट भी नजर आता है। यूजर्स एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कैमरे में इसके रियर पर LCD डिस्प्ले लगा है जिस पर आप उन तस्वीरों को देख सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जिन्हें तभी प्रिंट करना चाहते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें 3.0 इंच का LCD मॉनिटर भी दिया गया है। आप फोटो क्लिक करने के साथ ही उसे लाइव प्रिंट करने का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

आजकल स्मार्टफोन का ज़माना है ऐसे में इस तरह के कैमरे का इस्तेमाल का अलग ही मज़ा है। अब देखना होगा भारत में Fujifilm Instax Mini Evo कैमरे को कितना पसंद आता है। हम कोशिश करेंगे इस कैमरे का रिव्यू जल्द ही लेकर आयेंगे।