26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1,199 रुपये में लॉन्च हुई बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, महिलाओं के लिए हैं खास फीचर्स

Gizmore Gizfit Flash में AI वॉयस असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है, आप बोलकर भी इस वॉच को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इस वॉच को DaFIT एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gizmore_watch.jpg

Gizmore Gizfit Flash : अब एक नई स्मार्टवॉच खरीदना कोई बड़ी बात नही रही है। मार्किट में किफायती दाम में कई अच्छे फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच आने लगी हैं, और यही वजह है कि इनकी बिक्री में लगतार इजाफा हो रहा है। अगर आप भी एक किफायती स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो, घरेलू कंपनी Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Gizfit Flash को भारत में लॉन्च कर दिया है। Gizfit Flash एक बड़े डिस्प्ले वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच है। जिन ग्राहकों का बजट कम होता है लेकिन उन्हें एक किफायती मॉडल भी चाहिए तो Gizmore Gizfit Flash उन्हें पसंद आ सकती है। Gizmore Gizfit Flash की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 21 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर होगी। वॉच को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Gizmore Gizfit Flash के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। यह अच्छी क्वालिटी से लैस है। इसकी मेटल बॉडी प्रीमियम फ़ील दने में मदद करती है। Gizmore Gizfit Flash के साथ स्लिक और स्लिम डिजाइन मिलती है। Gizfit Flash में ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए इस वॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर हैं। इस वॉच से ही आप फोन कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसमें पावर के लिए जो बैटरी लगी जोकि फुल चार्ज पर 15 दिनों के बैकअप का दावा कर है।

प्रमोटेड कंटेंट: ये हैं आपके किचन के लिए बेस्ट माइक्रोवेव ओवन