
नई दिल्ली : 'जब दिल ही टूट गया, तो जीत कर क्या करें...' ये गाना आज भी सभी के दिलों पर राज करता है। तभी तो देश के सिंगर और एक्टर कुंदन लाल सहगल को आज याद करते हुए गूगल ने उनके 114वें जन्मदिन पर Doodle बनाया है। इसमें उन्हें एक माइक पर गाना गाते दिखाया गया है और उनके पीछे कोलकाता की कुछ बिल्डिंग्स भी दिखाई गई है। Google का यह Doodle जानी-मानी कलाकार विद्या नागराजन ने बनाया है। बता दें कि केएल सहगल का जन्म 11 अप्रैल को 1904 में जम्मू में हुआ था और उन्हें बॉलीवुड के पहले 'सुपरस्टार'से सम्मानित किया जाता है।
तीन भाषाओं में बनायी थी फिल्म
यहां भी पढ़ें- बिना Internet मैप का कर सकते हैं यूज, ये App करेगा आपकी मदद
साल 1932 से 1947 के बीच केएल सहगल लोगों के दिलों पर राज करते थे और उस दौर के अकेले वो ऐसे सिंगर और एक्टर थे जिन्होंने हिंदी, बंगाली और तमिल की 36 फिल्मों में काम किया,जिसमें 28 फिल्में हिन्दी, सात बंगाली और एक तमिल में शामिल है। उन्होंने 185 से ज्यादा गाना गया है। सहगल की खासियत ये थी कि उन्होंने कभी गाने की ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि वो अपनी मां और अन्य लोगों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में गाना गाते थे।
फिल्म देवदास रही सुपरहिट
सहगल साहेब की पहली फिल्म 1932 में बनी मोहब्बत के आंसू थी, जो उर्दू में रिलीज की गई थी। इसके बाद उन्होंने जिंदा लाश, सुबह के सितारे, देवदास, भक्त सूरदास, तानसेन, कुरुक्षेत्र, उमर खैय्याम, परवाना और चंडीदास जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि उस दौर में देवदास सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्म रही थी।
मां से सीखा संगीत का हुनर
जम्मू और कश्मीर के राजा के अदालत में सहगल उनके पिता अमरचंद सैगल तहसीलदार थे। उनकी मां केसरबाई सहगल हिंदू थी और उन्हें संगीत का शौक था यहीं वजह था कि जब वो किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाती थी तो उनके बेटे को भी साथ ले जाती थी, जहां सहगल ने संगीत सीखा। एक्टिंग का भी हुनर बचपन से ही था। दरअसल जब वो बच्चे थे तो उन्होंने कभी-कभी रामलीला में सीता की भूमिका निभाई थी। सहगल साहेब की शादी आशा रानी से हुई थी।
Published on:
11 Apr 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
