18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मामले में Apple के ऐप स्टोर से काफी पीछे है Google का प्ले स्टोेर

Google प्ले स्टोेर के मुकाबले Apple ऐप स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने पर चार गुना ज्यादा रेवेन्यू जनरेट होता है।

2 min read
Google source verification
apple

इस मामले में Apple के ऐप स्टोर से काफी पीछे है Google का प्ले स्टोेर

नई दिल्ली: Google का प्ले स्टोेर एंड्रॉयड यूजर्स में काफी लोकप्रिय है और ऐसा होना भी लाजमी है। यहां यूजर्स की सारी जरूरतों की चीजें उपलब्ध होती हैं। चाहे घर बैठे खाना मंगाना हो या गाड़ी मंगाना इसके लिए बस यूजर्स कोे Google के प्ले स्टोेर पर जाना होता है और किसी भी काम से सम्बंधित ऐप को चुटकियों में डाउनलोड कर उसे काम में लेना होता है। ऐसे में Google के प्ले स्टोेर से ऐप डाउनलोड करने की संख्या काफी ज्यादा है वहीं Apple ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने वालो की संख्या कम तो जरूर है लेकिन इसके बावजूद रेवेन्यू जनरेट करने के मामले में Google का प्ले स्टोेर Apple ऐप स्टोर से काफी पीछे है।

मीडीया रिपोर्ट की माने तो Google प्ले स्टोेर के मुकाबले Apple ऐप स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने पर चार गुना ज्यादा रेवेन्यू मिलता है। इससे यह तो साफ हो गया है कि बेशक एंड्रॉयड पर मार्केट बड़ा हो सकता है लेकिन कमाई के मामले में Apple का ऐप स्टोर काफी आगे है। जहां Google प्ले स्टोेर पर एक ऐप डाउनलोड करने का आकड़ा $0.10 का है वहीं Apple ऐप स्टोर पर एक ऐप डाउनलोड करने का आकड़ा $0.44 है। अगर हम प्रति डिवाइस के आकड़े की तुलना करे तो Google प्ले स्टोेर को $0.47 की कमाई होती है जबकी Apple के ऐप स्टोर की कमाई $5.08 की हैा साल 2014 से जहां Google की रेवेन्यू ग्रोथ रेट लगभग सेम रही है वहीं Apple की ग्रोथ रेट 100% से भी अधिक रही है। इस सेगमेंट में रेवेन्यू जनरेट करने के मामले Apple तो Google से काफी आगे है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि एंड्रॉयड यूजर्स अधिकतर फ्री की ऐप को ही डाउनलोड करना ज्यादा पसंद करते हैं। जबकी Apple के यूजर्स के साथ ऐसा नहीं है वह पेड ऐप को भी डाउनलोड करना पसंद करते हैं। बता दें, Apple में कुछ ही ऐसे ऐप हैं जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।