1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े डिस्प्ले और दमदार फीचर्स के साथ Honor Pad 8 टैबलेट की कीमत का हुआ खुलासा, 23 सितंबर को Flipkart पर होगा लॉन्च

  भारत में Honor ने दमदार वापसी के साथ अपना नया Honor Pad 8 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी इस टैब को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है।

2 min read
Google source verification
honor_8.jpg

भारत में Honor ने दमदार वापसी के साथ अपना नया Honor Pad 8 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी इस टैब को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। इस नये मॉडल में डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए इस टैब में Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Honor Pad 8 की कीमत और उपलब्धता

Honor Pad 8 को दो रैम वेरियंट में पेश किया गया है, इसके 4GB+128GB वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 6GB+128GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। बिक्री की बात करें तो Honor Pad 8 को 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे 2022 में खरीदा जा सकेगा। सेल में टैबलेट के 4GBवेरियंट को 19,999 रुपये और 6GB रैम वेरियंट को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह टैबलेट सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया


Honor Pad 8 के फीचर्स

Honor Pad 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 1200x2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। लो लाइट और ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित MagicUI 6.1 पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 7250mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1 और OTG का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Pad 8 के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का सपोर्ट है। इस टैब में 8 स्पीकर के साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट मिलता है। इसकी डिजाइन यूनिबॉडी है।