
इस तरह से आप अपने Gmail अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं
नई दिल्ली: Gmail गूगल की एक ऐसी ईमेल सर्विस है जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। एक आंकड़े की माने तो Gmail को पूरी दुनिया में एक बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। यही करण है कि लोग अपने सारे महत्वपूर्ण काम को इसी ईमेल सर्विस के जरिए करते हैं चाहें वो ऑफिसियल काम हो या न हो। जहां इस सर्विस को सुरक्षित मान कर लोग अपने सारे काम करते हैं वहीं हमेशा हैकर्स की नज़र इस ईमेल सर्विस पर बनी रहती है।अगर आपने भी अपने जीमेल अकाउंट में किसी संदेहास्पद गतिविधि को नोटिस किया है तो हो सकता है कि आपके अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया या जल्द ही आपका अकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि अपने मेल अकाउंट को कैसे सेफ रखा जाय।
तो चलिए जानते हैं कि कैसे अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं और रिकवर भी
1. अकाउंट रिकवरी पेज पर जा सर इसे टैप करें
2. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो अलग-अलग सवालों के जवाब दें।
3. अपने रिकवरी ईमेल या फोन नंबर का इस्तेमाल करें।
4. अब जीमेल आपके अकाउंट के मालिकना हक को सुनिश्चित करने के लिए उस फोन नंबर या ईमेल पर एक रिकवरी कोड भेजेगा।
5. इसके अलावा आप उस सिक्यॉरिटी सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, जो आपने अकाउंट सेटअप करते समय बनाया होगा।
6. एक बार रिकवरी कोड रिसीव करने के बाद, जीमेल में इसे एंटर करें और फिर गूगल आपसे पासवर्ड बदलने को कहेग।
7. साइनइन करने के बाद जीमेल आपसे एक बार सिक्यॉरिटी चेक के लिए कहेगा। ध्यान रहे कि सिक्यॉरिटी चेक कर लें और फिर अपनी सिक्यॉरिटी इन्फर्मेशन बदल लें।
Published on:
21 May 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
