5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Facebook पर वीडियो का ऑटोप्ले ऐसे रोकें

Facebook पर चलने वाले वीडियो को आप सैंटिग्स में चेंज करके रोक सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Feb 16, 2021

facebook.png

फेसबुक की वॉल को स्क्रॉल करते समय यदि कोई वीडियो सामने आता है तो वह अपने आप चलने लगता है। कई बार इसकी आवाज ऐसी होती है कि वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और अजीब निगाहों से देखने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप अपने फेसबुक की सैटिंग्स में जाकर वीडियो के ऑटो प्ले को बंद कर सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका-

इस शहर में आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं

वेब्ले और स्कॉट ने लॉन्च किया पहला मेड इन इंडिया रिवॉल्वर, देखिए इसकी पहली झलक

कंप्यूटर पर न्यू फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें।
2. Settings & Privacy > Settings सलेक्ट करें।
3. लेफ्ट मैन्यू पर Videos सलेक्ट करें।
4. ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto-Play Videos को off कर दें।

कंप्यूटर पर क्लासिक फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें और Settings सलेक्ट करें।
2. लेफ्ट मैन्यू पर Videos सलेक्ट करें।
3. ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto-Play Videos को off कर दें।

एंड्रॉइड पर फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद तीन आड़ी लकीरों पर टैप करें।
2. स्क्रॉल डाउन करें और Settings & Privacy> Settings पर टैप करें।
3. स्क्रॉल डाउन करें और Media and Contacts पर टैप करें।
4. Autoplay पर टैप करें।
5. Never Autoplay Videos पर टैप करें।

आइफोन पर फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद तीन आड़ी लकीरों पर टैप करें।
2. स्क्रॉल डाउन करें और Settings & Privacy> Settings पर टैप करें।
3. स्क्रॉल डाउन करें और Media and Contacts में Videos and Photos पर टैप करें।
4. Autoplay पर टैप कर विकल्प चुनें।