scriptइंटरनेट के बिना ट्रांसफर करना चाहते हैं पैसा, फॉलो करें ये आसान तरीका | How to transfer money offline by mobile follow easy and simple process | Patrika News

इंटरनेट के बिना ट्रांसफर करना चाहते हैं पैसा, फॉलो करें ये आसान तरीका

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2022 05:14:44 pm

Submitted by:

Ajay Verma

How to transfer money offline by mobile: ऑफलाइन भुगतान करना अब मुमकिन है। आप अपने फीचर फोन के जरिए भी ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए तरीके का इस्तेमाल करना होगा। ऑफलाइन पैसा ट्रांसफर करने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।

smartphone_1.jpg

SMARTPHONE

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यूपीआई यूएसएसडी कोड को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल का डायलर ऐप ओपन करना होगा और यूएसएसडी कोड *99# डायल करें। अब लिस्ट में से विकल्प नंबर 4 माई प्रोफाइल को चुनकर नंबर 7 चुनें। इससे यूपीआई डी-रजिस्टर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : वॉयस कॉलिंग फीचर और दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुई Garmin Venu 2 Plus

फीचर फोन यूजर्स के लिए कोड किया गया रिलीज :
भारत सरकार ने फीचर फोन यूजर्स को ध्यान में रखकर *99# सेवा को पेश किया था। सरकार का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग नकदी की बजाय डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इससे डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो