
EPFO
देश में डिजिटलाइजेशन (Digitization) बढ़ने के साथ अब एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने अपने मेंबर्स को नौकरी छोड़ने की तारीख को ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सर्विस आधार बेस्ड ओटीपी पर आधारित है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इस सेवा के उपयोग के लिए आपके आधार नंबर से जुड़ा UAN होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक होना चाहिए।
डेट ऑफ एग्जिट को ऐसे करें चेंज :
1. डेट ऑफ एग्जिट यानी नौकरी छोड़ने की तारीख को बदलने के लिए आप सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
2. यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
3. मैनेज टैब पर टैप पर क्लिक करके मार्क एग्जिट पर टैप करें।
4. एम्प्लॉयमेंट ड्रॉपडाउन को चुनकर पीएफ अकाउंट नंबर का चयन करें।
5. यहां डेट ऑफ एग्जिट पर क्लिक करके वजह एंटर करें।
6. इतना करने के बाद रेक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
7. अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
8. चेक बॉक्स पर टैप करके ओके विकल्प पर क्लिक करें।
9. इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट हो गी है।
ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ फंड :
1. सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर UMANG ऐप डाउनलोड करें।
2. सर्च मेन्यू में जाकर EPFO सर्च करें।
3. इसके बाद Employee Centric चुनकर Raise Claim पर टैप करें।
4. EPF UAN नंबर एंटर करें।
5. अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।
6. फिर, निकासी का प्रकार चुनें।
7. सबमिशन के बाद आपको एक रिसीप्ट मिलेगी, जिसके जरिए आप निकासी अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।
8. कुछ समय बाद आपको EPF राशि मिल जाएगी।
Published on:
31 Jan 2022 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
