
इन सिंपल ट्रिक्स से पहचानें कि फोटो रियल है या फेक, तुरंत खुलेगा राज
नई दिल्ली: आपने अक्सर ऐसी फोटो देखी होगी जो दिखने में तो रियल दिखती हैं लेेकिन आपको उन तस्वीरों पर यकीन नहीं होता है। कई बार कुछ फेक फोटो को सोशल साइट व्हाट्सप्प या फेसबुक के जरिए शेयर भी किया जाता है, जो वायरल भी होती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता लगा सकतेे हैं कि यह फोटो रियल है या नहीं।
रिवर्स फोटो सर्च
रिवर्स फोटो सर्च का ऑप्शन आपको कई वेबसाइट और सर्च इंजन में मिल जाएगा। साथ ही गूगल इमेज में जा कर आप किसी भी फोटो को ड्रेग कर सर्च कर सकते हैं।
कई वेब ब्राउजर भी ऐसे हैं जहां फोटो पर राइट पर क्लिक करके उस फोटो को सर्च किया जा सकता है जिससेे आपको फोटो की सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही फोटो कबकी है और कहां यूज किया गया है इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी। इससे आप यह जान सकते हैं कि इस फोटो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है या यह रियल फोटो है। ध्यान रहे जो फोटो असली होती हैं वह अच्छी क्वालिटी की होती है।
आप चाहें तो फोटो को अच्छे से भी देख सकते हैं जैसे तस्वीरों में प्रमुख किरदार के अलावा फोटो के बैकग्राउंड पर कई और चीजें भी होती हैं। गाड़ी, समय और मौसम से लेकर इमारतों से भी पता लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर ठीक है या नहीं। आपको बता दें किसी फोटो में अगर हर चीज साफ दिख रही है तो वह फेेक फोटो हो सकता है। क्योकिं किसी एक फोटो में सभी चीजों पर फोकस नहीं होता है।
अगर किसी इंसान की फोटो आप देख रहे हैं और उस व्यक्ति के फेस पर कोई भी निशान नहीं दिख रहा है तो वैसी तस्वीरों को फोटोशॉप के जरिए साफ बनाया जाता है। वहीं आप फोटो को ध्यान सेे देखेंगे तो यह पता लगा सकते हैं कि फोटो में किसी चीज को कॉपी पेस्ट तो नहीं किया गया है।
Published on:
21 Jun 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
