16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन सिंपल ट्रिक्स से पहचानें कि फोटो रियल है या फेक, तुरंत खुलेगा राज

हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता लगा सकतेे हैं कि यह फोटो रियल है या फेक।

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Jun 21, 2018

real

इन सिंपल ट्रिक्स से पहचानें कि फोटो रियल है या फेक, तुरंत खुलेगा राज

नई दिल्ली: आपने अक्सर ऐसी फोटो देखी होगी जो दिखने में तो रियल दिखती हैं लेेकिन आपको उन तस्वीरों पर यकीन नहीं होता है। कई बार कुछ फेक फोटो को सोशल साइट व्हाट्सप्प या फेसबुक के जरिए शेयर भी किया जाता है, जो वायरल भी होती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता लगा सकतेे हैं कि यह फोटो रियल है या नहीं।

यह भी पढ़ें: महज 5,599 रुपये में Panasonic ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानेें ख़ास फीचर्स

रिवर्स फोटो सर्च

रिवर्स फोटो सर्च का ऑप्शन आपको कई वेबसाइट और सर्च इंजन में मिल जाएगा। साथ ही गूगल इमेज में जा कर आप किसी भी फोटो को ड्रेग कर सर्च कर सकते हैं।

कई वेब ब्राउजर भी ऐसे हैं जहां फोटो पर राइट पर क्लिक करके उस फोटो को सर्च किया जा सकता है जिससेे आपको फोटो की सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही फोटो कबकी है और कहां यूज किया गया है इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी। इससे आप यह जान सकते हैं कि इस फोटो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है या यह रियल फोटो है। ध्यान रहे जो फोटो असली होती हैं वह अच्छी क्वालिटी की होती है।

यह भी पढ़ेें: चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक

आप चाहें तो फोटो को अच्छे से भी देख सकते हैं जैसे तस्वीरों में प्रमुख किरदार के अलावा फोटो के बैकग्राउंड पर कई और चीजें भी होती हैं। गाड़ी, समय और मौसम से लेकर इमारतों से भी पता लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर ठीक है या नहीं। आपको बता दें किसी फोटो में अगर हर चीज साफ दिख रही है तो वह फेेक फोटो हो सकता है। क्योकिं किसी एक फोटो में सभी चीजों पर फोकस नहीं होता है।

अगर किसी इंसान की फोटो आप देख रहे हैं और उस व्यक्ति के फेस पर कोई भी निशान नहीं दिख रहा है तो वैसी तस्वीरों को फोटोशॉप के जरिए साफ बनाया जाता है। वहीं आप फोटो को ध्यान सेे देखेंगे तो यह पता लगा सकते हैं कि फोटो में किसी चीज को कॉपी पेस्ट तो नहीं किया गया है।