scriptकेवल 8,999 में नया Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़ी बैटरी का मिलेगा सपोर्ट | Infinix Hot 20 Play smartphone launched in india price 8999 | Patrika News

केवल 8,999 में नया Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़ी बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 08:57:46 am

Submitted by:

Bani Kalra

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Hot 20 Play को लॉच कर दिया है। इस नए फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में लाया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन को आप रेसिंग ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन, फैंटेसी पर्पल और लूना ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

infinix_hot_play.jpg

Infinix Hot 20 Play: बजाज सेगमेंट में Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Hot 20 Play को लॉच कर दिया है। इस नए फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में लाया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन को आप रेसिंग ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन, फैंटेसी पर्पल और लूना ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट इंडिया पर शुरू होगी। नये Infinix Hot 20 Play का सीधा मुकाबला realme, xiaomi, redmi, moto, lava और nokia जैसे ब्रांड्स से होगा। अब अगर आपका बजट भी 10 हजार रुपये के आस-पास है और आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 20 Play में 6.82 इंच की HD Plus LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और इसका रिजॉल्यूशन 1640 x 720 पिक्सल का है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसल का सपोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 10 6.0 का सपोर्ट मिलता है। इसके स्टोरेज का माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18 वाट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें: 250 रुपये में लायें ये शानदार वाटर हीटर! मिनटों में पानी होगा गर्म और बिजली की भी होगी बचत

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए नए Infinix Hot 20 Play में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा सेंसर है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो