24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Infinix का सस्ता लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कैसे हैं फीचर्स

Infinix INBook X3 Slim: किफायती दाम में बढ़िया फीचर्स के साथ नया Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह न सिर्फ किफायती है बल्कि हल्का और पावरफुल भी है। कंपनी ने इस लैपटॉप को i3, i5 और i7 के साथ पेश किया है... यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। इनफिनिक्स इनबुक एक्स 3 स्लिम में 14 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 12वीं जेनरेशन का i7 तक प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम मिलता है। यह सिर्फ 14.8mm पतला है। खास बात यह है कि यह लैपटॉप फुल चार्ज पर 10 घंटे तक बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग का भरोसा देता है।

less than 1 minute read
Google source verification
infinix_laptop.jpg


कीमत और वेरिएंट

बात की मत की करें तो Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप को तीन प्रोसेसर और अलग-अलग स्टोरेज के साथ उतारा है। इस लैपटॉप में रेड, ग्रीन, ग्रे और ब्लू कलर कलर ऑप्शन मिलेगा। इसके 8GB + 512GB i3 मॉडल की कीमत 33,990 रुपये, 16GB + 512GB i5 मॉडल की कीमत 39,490 रुपये और 16GB + 512GB i7 मॉडल की कीमत 49,990 रुपये है। इसे 25 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप पर अतिरिक्त बैंक छूट और 9500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।



डिस्प्ले और प्रोसेसर

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप में 14 इंच Full HD डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को i3, i5 और i7 के साथ पेश किया है। इसमें Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। नए लैपटॉप विंडोज 11 के साथ आते हैं। फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स, दो डिजिटल माइक्रोफोन का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 50Wh बैटरी पैक की गई है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 10 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इसके साथ 65W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।



HD वेब कैमरा

वीडियो कॉल के लिए इस लैपटॉप में 720P HD वेबकैम दिया है, इसके अलावा इसमें डुअल स्टार एलईडी फिल लाइट्स, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाईप-सी, दो यूएसबी 3.0, एचडीएमआई 1.4 और एसडी कार्ड स्लोट मिलता है। लैपटॉप में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।