scriptमहज 6799 रुपये में Infinix का 6.6 HD Plus डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर भी है दमदार | Infinix Smart 6 with big display and 5000mAh battery price just 6 | Patrika News

महज 6799 रुपये में Infinix का 6.6 HD Plus डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर भी है दमदार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2022 01:24:17 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अगर आप बजट सेगमेंट में एक बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Infinix Smart 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।

Infinix Smart 6

Infinix Smart 6

 

अगर आप बजट सेगमेंट में एक बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Infinix Smart 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की 5000 mAh battery लगी है साथ ही इसमें लगा 8MP AI रियर कैमरा ग्राहकों को पसंद आ सकता है। इस फोन कई और भी ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अपने सेगमेंट का एक अच्छा फोन भी बनाते हैं। इस फोन की बिक्री 6799 रुपये रखी है और आप इसे 12 अगस्त से खरीद सकते हैं।


डिस्प्ले और फीचर्स

नए Infinix Smart 6 में 6.6 इंच का HD Plus(720X1600) Waterdrop Sunlight Display दिया है जिसका ब्राइटनेस 500 NITS है और यह इस प्राइस में सबसे ज्यादा भी है और धूप में डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio A22 Quad Core processor दिया है और यह फोन Android 11(Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में DTS Surround Sound speaker दिए हैं।

 

बैटरी लाइफ

नए Infinix Smart 6 में 5000mAh की बैटरी लगी है। जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसे फुल चार्ज में 54 घंटे तक बात कर सकते हैं और स्टैंडबाय पर यह 1449 घन्टे का बैकअप मिलता है। इसके अलावा 26Hrs वीडियो और 102 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस फोन में Face Unlock की सुविधा मिलती है।

 

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP AI रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें HDR mode, Time-lapse, AI 3D beauty mode और Panorama mode जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो