
नई दिल्ली: Bokeh इफेक्ट से तस्वीरें क्लिक करना आज ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन कोई यूजर्स के पास गूगल Pixel 2 duo, एप्पल iPhone X और Galaxy S8 duo स्मार्टफोन ने होने के कारण वो इस ट्रेड में काफी पीछे रह जा रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया साइड इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा देते हुए फीचर को अपडेट करते हुए Bokeh इफेक्ट दिया है। यानी अब इंस्टाग्राम की मदद से Bokeh इफेक्ट दे सकते हैं।
सिंगल कैमरा से दें Bokeh इफेक्ट
जी हां इंस्टाग्राम के फोकस फीचक के जरिए आप अपनी फोटो में सिंगल कैमरा के जरिए Bokeh इफेक्ट दे सकते हैं। इसका मतलब है कि आप सेल्फी और रियर कैमरा से क्लिक की गई तस्वीरों में बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर सिर्फ फेस के लिए काम करता है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2015 के बाद आए सभी एंड्राइड फोन पर यह फीचर काम करेगा।
इंस्टाग्राम को अपडेट करें
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करें। इसके बाद उसे ओपन करके स्टोरी में जाएं और बॉटम में मौजूद नेक्सट मॉडल लाइक टाइप, लाइव, नार्मल और बूर्मरेंग के साइड में फोक्स ऑप्शन आएगा, जहां आप सेल्फी और रियर कैमरा के लिए टैप करे। इसके बाद अपने फेस को कैमरे के फ्रंट में रखें और फोटो क्लिक करें। बता दें कि डूडल, स्टीकर, GIF समेत अन्य फीचर पहले जैसे ही काम करेंगे।
Bokeh इफेक्ट यूज करने से यह जरूर पढ़ें
बता दें कि यह फीचर तभी सही से काम करेगा जब आपका फेस रियर कैमरा में मौजूद फोक्स मोड से काफी दूर रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो वो आपको तब तक ऐसा करने के लिए संकेत देता रहेगा। तो देर किस बात की यूजर्स जल्द ही अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करें और अपने फोटो में Bokeh इफेक्ट यूज करें।
Published on:
18 Apr 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
