scriptiPhone 13 खरीदने पर मिल रहा है 26 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, ऐसे उठायें ऑफर्स का फायदा | iPhone 13 bumper Rs 26000 plus discount on flipkart sales | Patrika News

iPhone 13 खरीदने पर मिल रहा है 26 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, ऐसे उठायें ऑफर्स का फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2022 02:20:43 pm

Submitted by:

Bani Kalra

जून के इस महीने iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

 iPhone 13

iPhone 13

अगर आप इस महीने iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समय Flipkart पर iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर चल रहा है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक शानदार स्मार्टफोन है जोकि अपनी परफॉरमेंस और कैमरे के दम पर ग्राहकों को लुभा रहा है। आइये जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

iPhone 13 पर 26 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

 

 

Flipkart पर चल रही सेल में iPhone 13 पर आप इस समय बड़ी बचत कर सकते हैं। iPhone 13 की MRP, 79,900 रुपये है, फोन पर 12% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये हो जाती है, इसके अलावा Exchange Offer के तहत इस फोन को खरीदने पर 15,500 रुपए की छूट प्राप्त की जा सकती है। अगर आपको पूरा एक्सचेंज मिल जाता है तो आपको यह फोन कुल (69,999-15,500=54,499) 54,499 रुपये के बेस्ट प्राइज में मिलेगा। याद रहे आपको यह फायदा तब ही मिल सकता है जब आपको पुराना फोन एक दम सही कंडीशन में होगा। इतना ही नहीं इस Axis Bank Credit Cards से इस फोन को खरीदने पर बाद 750 रुपए की छूट प्राप्त की जा सकती है। यह ऑफर इस फोन के 128GB वेरिएंट पर है।

iPhone 13 के फीचर्स

 

 

iPhone 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ है।स्मार्टफोन का डिस्प्ले Super Retina XDR OLED पैनल वाला है।फोटोग्राफी और वीडियो के लिए iPhone 13 में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन के फ्रंट में 12MP सेंसर मिलता है।परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट मिलता है।iPhone 13 की बैटरी फुल चार्ज के बाद पूरा दिन आराम से निकाल देती है और कोई दिक्कत अभी तक देखने को नहीं मिली।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G के साथ LTE, डुअल ई-सिम, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, एपल प्ले और फेस आईडी है। फोन के साथ बॉक्स में केवल चार्जिंग केबल मिलेगा जो कि यूएसबी टाईप-सी टू लाइटनिंग होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो