scriptiPhone 14 की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर, नई Apple Watch 8 भी हो सकती है इस दिन लॉन्च | iPhone 14 and Apple Watch Series 8 set to launch on September 7, 2022 | Patrika News

iPhone 14 की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर, नई Apple Watch 8 भी हो सकती है इस दिन लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Aug 18, 2022 11:07:45 pm

Submitted by:

Bani Kalra

एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इसकी लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग 7 सितंबर को होगी

iphone_14.jpg

सांकेतिक तस्वीर

 

iPhone 14: हर साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया Apple के नई iPhone सीरीज का इंताजर किया जा रहा है। और इस बार इन्तजार iPhone 14 सीरिज का हो रहा है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इसकी लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग 7 सितंबर को होगी, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सोर्स के मुताबिक 7 सितंबर को होने वाले इवेंट में iPhone 14 सीरीज को तो पेश किया ही जाएगा और साथ नया Mac, नया iPads और Apple Watch के तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।

 

एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल की कीमत पहले के मुकाबले अधिक होगी। Wedbush एनालिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में आईफोन 13 सीरीज के प्रो मॉडल के मुकाबले 100 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है।

 

रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बिक्री रेगुलर मॉडल के मुकाबले अधिक होगी। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को पिछले साल भारतीय बाजार में क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

 

कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro मॉडल के साथ 6 जीबी तक LPDDR5 रैम मिल सकती है। वहीं iPhone 14 Max के साथ 6 जीबी LPDDR4X रैम की उम्मीद की जा रही है। एपल का इस साल वाला इवेंट भी ऑनलाइन होने की उम्मीद है। इवेंट के बारे में एपल ने जानकारी तो नहीं दी है लेकिन आमतौर पर एपल के आईफोन लॉन्चिंग का इवेंट सितंबर में ही होता है। इसी साल जून में एपल ने iOS 16, iPadOS 16, watchOS 9 और macOS Ventura की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो