
IPL 2022 की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए vodafone idea (Vi) ने अब अपने दो नए प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि IPL का लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर हो रहा है, और ज्यादातर लोग मोबाइल पर ही IPL का मज़ा ले रहे हैं और इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने इन दोनों प्लान्स में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया है ताकि क्रिकेट प्रेमी इसका आनंद उठा सकें। जीहां Vodafone Idea ने 499 रुपये और 1,066 रुपये के दो प्लान पेश किये हैं। आइये जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स के बारे में।
Vodafone Idea के 499 रुपये और 1,066 रुपये वाले इन दोनों प्लान्स में कई फायदे मिल रहे हैं। इन दोनों प्लान को कंपनी ने खासतौर पर IPL लवर्स को ध्यान में रखते हुए ही लॉन्च किया है। Vi के 499 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 2GB डाटा मिलेगा साथ ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वहीं बात VI के दूसरे प्लान 1,066 की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। प्लान के साथ रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Vi के पास अभी 601 रुपये का भी प्लान है जिसमें रोजाना 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी।इतना ही नहीं इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Published on:
28 Mar 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
