19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iQOO Z6 Lite 5G से उठा पर्दा, दुनिया का पहला फोन जिसमें लगा है ये ख़ास प्रोसेसर, जानिए कीमत

iQOO ने आज अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G को पेश कर दिया है और यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जोकि Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा।

2 min read
Google source verification
iqooz6.jpg

iQOO Z6 Lite 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने आज अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G को पेश कर दिया है और यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जोकि Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। फिलहाल फोन से रिवील किया गया है लेकिन इसका लॉन्च और बिक्री 14 सितंबर को भारत में होगी , इस फोन को 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। आइये जानते हैं इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।


iQOO Z6 Lite 5G के फीचर्स

नए iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले मिलेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज भी होगा। डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट और (2408X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा और यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5g, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।


iQOO Z6 Lite 5G का कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जोकि AI Auto के साथ आएगा। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में कैमरे से साथ सुपर नाइट मोड भी मिलेगा।


कीमत और वेरिएंट

iQOO Z6 Lite 5G: 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये (प्रभावी कीमत 11,499 रुपये )

iQOO Z6 Lite 5G: 6GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये (प्रभावी कीमत 12,999 रुपये)

फोन को 14 सितंबर दोपहर 12:15 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मैस्टिक नाइट में पेश किया गया है।