Published: Mar 03, 2023 12:55:54 pm
Bani Kalra
itel Pad One टैब की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की है। यह टैब Deep Grey और Light Blue कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस नए टैब को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है।
itel Pad One: अगर आप एक किफायती टैब की तलाश में हैं तो iTel ने अपना नया टैबलेट लॉन्च करते हुए इस सेगमेंट में एंट्री कर दी है, अब तक itel के स्मार्टफोन आपने देखें हैं। इस टैब को किफायती दाम में लॉन्च किया गया गया है। कंपनी ने इस टैब का नाम iTel Pad One रखा है है। itel Pad One टैब की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की है। यह टैब Deep Grey और Light Blue कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।