scriptitel India launches PAD 1 Tablet with 4G Calling priced at INR 12999 | स्टूडेंट्स के लिए itel ने अपना पहला और किफायती टैबलेट किया लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत | Patrika News

स्टूडेंट्स के लिए itel ने अपना पहला और किफायती टैबलेट किया लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

Published: Mar 03, 2023 12:55:54 pm

Submitted by:

Bani Kalra


itel Pad One टैब की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की है। यह टैब Deep Grey और Light Blue कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस नए टैब को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है।

itel_pad.jpg
itel

itel Pad One: अगर आप एक किफायती टैब की तलाश में हैं तो iTel ने अपना नया टैबलेट लॉन्च करते हुए इस सेगमेंट में एंट्री कर दी है, अब तक itel के स्मार्टफोन आपने देखें हैं। इस टैब को किफायती दाम में लॉन्च किया गया गया है। कंपनी ने इस टैब का नाम iTel Pad One रखा है है। itel Pad One टैब की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की है। यह टैब Deep Grey और Light Blue कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.