
किफायती फोन लॉन्च करने के लिए itel ब्रांड का नाम हमेशा से ही आगे रहा है और इस बार भी कंपनी ने अपने दो नए 4G phone को लॉन्च किया है। ये दोनों फोन्स itel की 4G Magic X series के तहत उतारे गये हैं। कंपनी ने Magic X Play और Magic X को बाजार में उतारा है, आइये जानते हैं इन दोनों फोन्स की कीमत से लेकर इनके फीचर्स तक के बारे में...
कीमत और उपलब्धता
itel Magic X Play की कीमत 2099 रुपये रखी है जबकि itel Magic X की कीमत 2299 है। Magic X Play में आपको Midnight Black और Mint Green कलर ऑप्शन मिलेगा जबकि Magic X फोन को आप Midnight Black और Pearl White कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। आइये जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स के बारे में...
itel Magic X Play के फीचर्स
इस फोन में 48MB RAM + 128MB ROM की सुविधा मिलती है और स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में QQVGA, 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका 160x128 pixels Resolution है कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, Wireless FM, Bluetooth 4.2 और 3.5mm Earphone Jack की सुविधा मिलती है । फोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है। यह T107 Chipset के साथ आता है। इसमें ड्यूल सिम लगाने की सुविधा मिलती है।
itel Magic X के फीचर्स
इस फोन में 48MB RAM + 128MB ROM की सुविधा मिलती है और स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में QQVGA, 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका 240x320pixels Resolution है कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, Wireless FM, Bluetooth 4.2 और 3.5mm Earphone Jack की सुविधा मिलती है । फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है। यह T107 Chipset के साथ आता है। इसमें ड्यूल सिम लगाने की सुविधा मिलती है।
Published on:
25 Aug 2022 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
