scriptItel Vision 3 Turbo smartphone launched with 6GB Ram price rs 7699 | 8000 से कम कीमत में itel ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, फुल चार्ज में 28 दिन चलेगी बैटरी | Patrika News

8000 से कम कीमत में itel ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, फुल चार्ज में 28 दिन चलेगी बैटरी

Published: Sep 22, 2022 03:41:34 pm

Submitted by:

Bani Kalra

एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में itel ने अपना नया स्मार्टफोन Vision 3 Turbo को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं।

itel.jpg

एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में itel ने अपना नया स्मार्टफोन Vision 3 Turbo को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। इस फोन की कीमत 7,699 रुपये रखी है और एक ऐसा फोन है जोकि कई ऐसे फीचर्स से लैस जो आपको महंगे फोन्स में देखने को मिलते हैं। यानि कीमत और फीचर्स के मामले में यह फोन रियलमी और रेडमी जैसे ब्रांड्स को तगड़ी चुनौती दे सकता है। इस फोन को आप मल्टी ग्रीन, ज्वेल ब्लू और डीप ओशन ब्लू में लॉन्च किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.