
jio airtel vi
अगर आप प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच करने की सोच रहे हैं तो जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के पास एक से बढ़कर एक पोस्टपेड प्लान्स हैं। इन सभी पोस्टपेड प्लान्स में फ्री कॉलिंग और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को सभी प्लान्स में हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। हम आपको यहां तीनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बजट में फिट होंगे।
Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान:
जियो के इस पोस्टपेड प्लान में कुल 75 जीबी डेटा और 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी। साथ ही 100SMS दिए जाएंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो टीवी, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मिलेगा।
Jio का 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान:
जियो का यह पोस्टपेड प्लान बेहद खास है। यूजर्स इस प्लान में अपने परिवार के किसी एक सदस्य को जोड़ सकते हैं। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो टीवी, सिक्योरिटी और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।
Airtel का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान:
एयरटेल का यह सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है। इसमें उपभोक्ताओं को 40 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100SMS मिलेंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को पोस्टपेड प्लान में केवल एयरटेल एक्सट्रीम ऐप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।
Vi का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान:
वोडाफोन आइडिया के इस पोस्टपेड प्लान में परिवार के दो सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। इसमें यूजर्स को 80 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान में 200 जीबी डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस मुफ्त में दिया जाएगा।
Published on:
17 Feb 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
