
Jio, Airtel, Vi
नई दिल्ली। जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई (Vi) ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में हर रेंज के प्रीपेड प्लान्स उतारे हैं। ऐसे में अब यूजर्स के लिए सही और किफायती प्रीपेड प्लान चुनना मुश्किल हो गया है। इसलिए आज हम इस खबर में तीनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको पर्याप्त डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आप प्रीमियम ऐप्स का भी उपयोग कर पाएंगे।
Jio का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जाएगा। इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 14 दिन की है।
Jio का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह रिचार्ज प्लान 23 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा दी जाएगी। इसके साथ ही जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
Vi का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का ये प्लान शानदार प्रीपेड प्लान्स में से एक है। इस पैक की वैधता 18 दिन की है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान में वीआई लाइव टीवी और मूवी का एक्सेस दिया जाएगा।
Airtel का 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का ये प्रीपेड प्लान बेहद खास है। इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। इस रिचार्ज प्लान में कुल 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस और 28 दिन की समय सीमा दी जाएगी।
Published on:
18 Jan 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
