
नई दिल्ली:Reliance Jio ने अपने मानसून हंगामा ऑफर के तहत अपने यूजर्स को आकर्षित करनेे के लिए कई प्लान पेश किए है। अब कंपनी अपनेे यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है। जियो के इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। आइए जानते है जियो यूजर्स कैसेे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
Free 2 जीबी 4 जी डाटा
कंपनी के इस ऑफर का फायदा यूजर्स My Jio ऐप के जरिए उठा सकते हैं। जियो यूजर्स को प्रीपेड प्लान पर ही अतिरिक्त 2 जीबी 4 जी डाटा मुफ्त में दिया जाएगा। ध्यान रहेे कि इस प्लान का फायदा 30 जुलाई 2018 तक ही लिया जा सकता है। इसके लिए My Jio ऐप पर 30 जुलाई से पहले ही इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
Monsoon Hungama ऑफर
आपको जानकारी दे कि रिलायंस जियो ने हाल में ही मानसून हंगामा ऑफर पेश किया था जिसके तहत Jio Phone 2 को सिर्फ 501 रुपये में लिया जा सकता है। कंपनी के इस फोन को महज 501 रुपये में लेने के लिए ग्राहक को किसी भी कंपनी के फीचर फोन को एेक्सचेंज करना होगा। ध्यान रहे कि आप जिस भी कंपनी का फीचर फोन वापस कर रहे हैं वो चालू कंडीशन में हो साथ ही उस फोन का चार्जर और बैटरी भी साथ होना जरूरी है। आपको बता दें, Jio Phone 2 में 15 अगस्त सेे 3 सबसे लोकप्रिय ऐप्स यूट्यूब,फेसबुक और व्हाट्सएप काम करेंगे।
Published on:
29 Jul 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
