
Jio ने अपने ग्राहकों के लिए अब खास Valentine’s Offer ऑफर पेश किया है। यह ऑफर कंपनी ने अपने सिर्फ 2 प्लान के साथ पेश किया है। यह वेलेंटाइन ऑफर कई सारे बेनेफिट्स के साथ आता है, जिसमें McDonalds बर्गर, फ्लाइट पर डिस्काउंट, फ्री डेटा और कई फायदे मिलते हैं।
अगर आप भी Jio यूजर्स हैं तो ये प्लान्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। Jio ने जिन दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत Valentine’s Offer ऑफर पेश किया है वो 349 रुपये और 899 रुपये में मिलते हैं। 14 फरवरी से पहले अगर आप इन दोनों में से कोई-सा भी प्लान अपने नंबर पर एक्टिवेट कराते हैं, तो आपको कई फायदे मिलेंगे।
Jio Valentine’s Offer के बेनेफिट्स
Jio के 349 रुपये और 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के सतह कई बेनेफिट्स मिलते हैं। ग्राहकों को 12GB फ्री डेटा तो मिलेगा ही साथ ही McDonalds का फ्री McAloo Tikki, Ferns & Petals से शॉपिंग करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन, ixigo से फ्लाइट बुक करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। ये सभी बेनेफिट्स का लाभ आप अभी उठा सकते हैं।
349 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। 30 दिन के हिसाब से प्लान में 75GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं।
899 रुपये वाला प्लान
इसके अलावा 899 रुपये वाले प्लान में 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही 2.5GB डेटा रोजाना दिया जाता है। 90 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको कुल मिलाकर 225GB डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं।
Published on:
12 Feb 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
