
नई दिल्ली: Karbonn ने अपना नया स्मार्टफोन karbonn Frames S9 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6,790 रुपए रखी गई है और इसे ब्लैक, शैंपेन और ग्रे कलर वेरिएंट में ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट व अमेजन या फिर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Honor 10 की 16 मई से Flipkart पर शुरु होगी बिक्री
karbonn Frames S9 में 5.2 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो 1.25 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसे 2GB रैम के साथ उतारा गया है और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
karbonn Frames S9 में पावर के लिए 2900Mah की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और ओटीजी जैसे फीचर्स हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई बेहतरीन फीचर मौजूद हैं। वहीं का का कुल वजन 139 ग्राम है।
ऑफर की बात करें तो कंपनी ने Airtel के साथ साझेदारी की है। यानी Airtel यूजर्स को फोन खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। पहले 500 रुपए का कैशबैक पाने के लिए karbonn Frames S9 यूजर्स को 18 महीने के अंदर 3,500 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। वहीं 1,500 रुपए के कैशबैक के लिए अगले 18 महीने तक 3,500 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। साथ ही Airtel की तरफ से 169 रुपए का स्पेशल ऑफर दिया गया है, जिसकी वैधता 28 दिन की है और इसमें अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल मिलेगा। साथ ही हर दिन 1GB 3जी/4जी डेटा भी मिलेगा।
Published on:
10 May 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
