
नई दिल्ली: Lenovo ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी फिटनेस ट्रैकिंग रेज का विस्तार करते हुए दो नए फिटनेस बैंड Lenovo HX03 Cardio और HX03F Spectra लांच किए हैं, जिनकी कीमत 2,299 रुपए और 1,999 रुपए है। यह बैंड एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तीन मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये मिलेगा फीचर
कंपनी ने एक बयान में कहा कि HX 03 F स्पेक्ट्रा और HX 03 कार्डियो बैंड में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनमें डायनेमिक हार्ट रेड मॉनिटर, मूवमेंट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग प्रमुख हैं। ये बैंड ब्लूटूथ तकनीक से लैस हैं, जिसमें जल प्रतिरोधी क्षमता की आईपी 68 रेटिंग मिली है।
वाट्सएप और फेसबुक के देख सकते हैं नोटिफिकेशंस
कंपनी ने बताया कि ये बैंड फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये बैंड स्वचालित रूप से प्रत्येक 15 मिनट पर चौबीसों घंटे हार्ट रेट की निगरानी करते हैं। साथ ही इन्हें अपने फोन और टैबलेट के साथ बड़ी आसानी से सिंक्रोनाइज किया जा सकता है तथा ये कॉल, एसएमएस, Whatsapp, Facebook आदि के नोटिफिकेशंस दिखाते रहते हैं।
lenovo के एमबीजी इकोसिस्टम के प्रमुख सेबेस्तियन पेंग ने कहा कि लेनोवो में हमारा ध्यान हमेशा उन्नत तकनीकों का उपयोग करने और स्मार्ट डिवाइस प्रदान करने पर रहता है जो हमारे ग्राहकों की मांग पर आधारित है। लेनोवो HX 03 कार्डियो और HX 03 F स्पेक्ट्रा स्मार्ट बैंड फिटनेस शैली में एक और प्रयास है।
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष और प्रमुख (इलेक्ट्रॉनिक्स और प्राइवेट लेबल्स) आर्दश के. मेनन ने कहा कि lenovo वेयरबेल की नई श्रृंखला की लांचिंग से इस श्रेणी को मजबूती मिलेगी, जिससे किफायती कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी। इस श्रेणी में अब तक भारी वृद्धि देखी गई है, जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 70 फीसदी की दर से बढ़ रही है, और हम उम्मीद करते हैं कि लेनोवो के नए उत्पादों को लांच करने से यह वृद्धि दर जारी रहेगी।
Published on:
25 Apr 2018 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
