नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उतारकर हलचल मचा दी है। लाइफ स्मार्टफोन ब्रांड के तहत फ्लेम3, फ्लेम4, फ्लेम5 और फ्लेम6 की कीमतों को कम किया गया है। ग्राहक अब सिर्फ 2999 रुपये में वोल्टी तकनीक वाला स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। यह अब तक का सबसे सस्ता वोल्टी स्मार्टफोन है। इतनी कम कीमत पर इससे पहले किसी भी कंपनी ने वोल्टी स्मार्टफोन ऑफर नही किया। 2999 रुपये में लाखों ग्राहक अब डिजिटल दुनिया की सैर कर सकेंगे।