18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti All New Alto K10 के बेस वेरिएंट में मिलते हैं ये 20 नए फीचर्स, कीमत 3.99 लाख से शुरू, देखिये पूरी लिस्ट

अगर New Alto K10को खरीदने की सोच रहे तो आइये जानते हैं इसके बेस वेरिएंट (STD MT) में मिलने टॉप 20 फीचर्स के बारे में...    

2 min read
Google source verification
all_new_alto_k10.jpg

Maruti All New Alto


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में अपनी All New Alto K10 को लॉन्च कर दिया है।यह कार कुल 6 वेरिएंट में आई है, इसकी एक्स-शोरूम, दिल्ली में कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस रिपोट में हम आपको नई All New Alto K10 के सिर्फ बेस वेरिएंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यह कुल 20 नए फीचर्स के साथ आया है, अगर New Alto K10को खरीदने की सोच रहे तो आइये जानते हैं इसके बेस वेरिएंट (STD MT) में मिलने टॉप 20 फीचर्स के बारे में...


All New Alto K10 के बेस वेरिएंट (STD MT) में मिलते हैं 20 फीचर्स

1. रियरडोर चाइल्ड लॉक

2. इंजन इमोबिलाइजर

3. हाई स्पीड अलर्ट

4. फ्रंट सीट बेल्ट्स

5. ड्यूल एयरबैग्स

6. ABS विथ EBD

7. रिवर्स पार्किग सेंसर

8. सीट बेल्ट रिमाइंडर

9. HEARTECT platform

10. हाई-माउंट स्टॉप लैंप

11. Collapsible steering कॉलम

12. डिजिटल स्पीडोमीटर

13. केबिन एयर फ़िल्टर

14. रिमोट बैक डोर ओपन

15. रिमोट फ्यूल लिड ओपनर

16. व्हील कवर

17. सन विसर

18. असिस्ट ग्रिप

19. फ्रंट कंसोल यूटिलिटी बॉक्स

20. 1L वाटर बोतल स्पेस

यह भी पढ़ें: Maruti Alto K10 हुई लॉन्च, स्पेशियस केबिन के साथ देती है 25Km का माइलेज़ और कीमत बस इतनी

24.90 किलोमीटर की देती है माइलेज

नई ऑल्टो K10 में इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्सेशन के साथ आता है। नई ऑल्टो K10 माइलेज के आंकड़े 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) हैं। यह एक अच्छा इंजन है जोकि बेहतर परफॉरमेंस भी देता है।

Maruti Suzuki All New Alto K10 के बेस वेरिएंट (STD MT) में वो सब जरूरी फीचर्स दिए गये हैं जोकि आपके डेली यूज़ के लिए काफी हैं उपयोगी साबित होंगे।