scriptMeizu 16 में है ऐसा फीचर जो 1 लाख के आईफोन में भी नहीं मिलेगा, अगस्त में होगा लॉन्च | Meizu 16 smartphone is equipped with heat control system | Patrika News
गैजेट

Meizu 16 में है ऐसा फीचर जो 1 लाख के आईफोन में भी नहीं मिलेगा, अगस्त में होगा लॉन्च

Meizu के फाउंडर ने फोन के एक ऐसे फीचर का खुलासा किया है जो अब तक आपने किसी भी हाईटेक स्मार्टफोन में नहीं देखा होगा।

Jun 21, 2018 / 08:04 am

Vineet Singh

meizu 16 smartphone

Meizu 16 में है ऐसा फीचर जो 1 लाख के आईफोन में भी नहीं मिलेगा, अगस्त में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: अगस्त महीने में Meizu 16 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इस फोन ने लॉन्च होने से पहले ही खुद ही अपना प्रमोशन कर लिया है। बता दें कि इस फोन के यूनीक फीचर्स को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है। इन फीचर्स में तो कई सारे ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी ही नहीं हैं। बता दें कि इंटरनेट पर इस फोन के फीचर्स को लेकर कई सारी जानकारियां दी गयी हैं लेकिन Meizu के फाउंडर ने फोन के एक ऐसे फीचर का खुलासा किया है जो अब तक आपने किसी भी हाईटेक स्मार्टफोन में नहीं देखा होगा।
इस साल लॉन्च हुए ऐसे Smartphones, जिनमें हैं ये यूनीक फीचर्स

दरअसल अब तक आपने जितने भी स्मार्टफोन इस्तेमाल किए होंगे उन सभी में आपको हीटिंग की समस्या जरूर आयी होगी, दरअसल आम स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय ये काफी गर्म हो जाते हैं जो काफी खतरनाक होता है, लेकिन अब Meizu 16 सीरीज के इस फोन में फोन गर्म होने की समस्या को दूर करने के लिए स्पेशल हीट डिसेप्शन सिस्टम है दिया गया है, जो कॉपर ट्यूब की तरह काम करता है और फोन को गर्म होने से बचाता है।
अपने smartphone पर फ्री में देख सकते हैं FIFA वर्ल्ड कप Live, ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर

जानें क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स

इंटरनेट से मिली जानकारियों में ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है साथ ही इसमें 3D टच सपोर्ट और इन डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि Meizu 16 और Meizu 16 प्लस में 5.6-इंच और 6.1-इंच की नॉच-लेस OLED स्क्रीन होगी साथ ही यह स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Hindi News/ Gadgets / Meizu 16 में है ऐसा फीचर जो 1 लाख के आईफोन में भी नहीं मिलेगा, अगस्त में होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो