28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Mi Band 5 लॉन्च, 18 जून से होगी सेल, जानें कीमत

Mi Band 5 चीन में लॉन्च 2,000 रुपये है Mi Band 5 की कीमत 18 जून से शुरू होगी Mi Band 5 की सेल

2 min read
Google source verification
Mi Band 5 launch With 14-Day Battery Life, Price, Features, Sale

Mi Band 5 launch With 14-Day Battery Life, Price, Features, Sale

नई दिल्ली। शाओमी ( Xiaomi) ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन फिटनेस बैंड Mi Band 5 को लॉन्च कर दिया है। Mi Band 5 को दो वेरिएंट के साथ उतारा गया है। Mi Band 5 के बिना एनफसी सपोर्ट वेरिएंट की कीमत ( Mi Band 5 Price ) 189 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपये) और एनएफसी सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत 299 चीनी युआन (करीब 2,500 रुपये) है। बता दें कि इससे पहले Mi Band 4 पेश किया जा चुका है

Mi Band 5 Features

Mi Band 5 में 1.1 इंच की कलर एमोलेड डिस्प्ले है। इसे ग्राहक बैंड ब्लैक, रेड, ग्रीन और येल्लो कलर स्ट्रैप ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। चीन में इस बैंड की सेल 18 जून से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद ये 14 दिनों का बैकअप ( Mi Band 5 With 14 Day Battery Life ) देगा है। ये बैंड वाटर रेसिस्टेंट है, जो 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगी। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक दिया गया है।

Mi Band 5 में 100 नए एनिमेटेड वॉच फेसेज मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड और एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) का सपोर्ट मिलेगा। इस बैंड में स्लिपिंग ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम भी है। साथ ही इसमें हर्ट रेट सेंसर, महिलाओं के लिए मासिक साइकल को ट्रैक करने का फीचर, वूमन हेल्थ ट्रैकर और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे अपने फोन से कनेक्ट करके म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A21s भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन

Mi Band 4 में 0.95 इंच की कलर AMOLED डिस्प्ले है और इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। इस बैंड में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है। Mi Band 4 फिटनेस बैंड को आप Android 4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा iOS यूजर्स इसे अपने iPhone से कनेक्ट कर सकते है। हालांकि इसके लिए iPhone में iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Band 4 को फुल चार्ज करके आप 20 दिन तक चला सकते हैं।