script250 घंटे बैकअप के साथ Mivi ने नये ईयरबड्स और नेकबैंड को किया लॉन्च, कीमत 999 रुपये से शुरू | Mivi launches Duopods M30 and Collar Flash Pro in india price starts at 999 | Patrika News

250 घंटे बैकअप के साथ Mivi ने नये ईयरबड्स और नेकबैंड को किया लॉन्च, कीमत 999 रुपये से शुरू

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2022 02:47:25 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 
म्यूजिक लवर्स के लिए कम कीमत में Mivi ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे ले जाए हुए दो नए ऑडियो प्रोडक्ट DuoPods M30 ईयरबड्स और Collar Flash Pro नेकबैंड को लॉन्च किया है।

mivi_new_products.jpg

म्यूजिक लवर्स के लिए कम कीमत में घरेलू कंपनी Mivi ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे ले जाए हुए दो नए ऑडियो प्रोडक्ट DuoPods M30 ईयरबड्स और Collar Flash Pro नेकबैंड को लॉन्च किया है। ये दोनों ही बजट सेगमेंट में आये हैं और कई अच्छे फीचर्स से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी और PNC न्वाइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इनका डिजाइन भी अप-मार्केट नज़र आता है। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर इनमें वाले फीचर्स तक के बारे में…


कीमत और उपलब्धता 

 

बात कीमत की करें तो नए Mivi DuoPods M30 ईयरबड्स की कीमत 1199 रुपये रखी गई है।आप इन्हें ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, Beige और पिंक कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Collar Flash Pro नेकबैंड की कीमत 999 रुपये रखी गई है को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। DuoPods M30 को फ्लिपकार्ट और Collar Flash Pro को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। दोनों ऑडियो प्रोडक्ट की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।a


Mivi Collar Flash Pro के फीचर्स


बात फीचर्स की करें तो नए Mivi Collar Flash Pro नेकबैंड में बेहतर ऑडियो के इए 13mm के ड्राइवर्स मिलते हैं । इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.1 के साथ PNC न्वाइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 190*2mAh की बैटरी मिलती है, जो 250 घंटे बैकअप के साथ आती है। नेकबैंड में यूएसबी टाइप-सी की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।


Mivi DuoPods M30 के फीचर्स

बात करें नए Mivi DuoPods M30 की तो इसमें 10.5mm के ड्राइवर्स दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है, जो 10 मीटर तक की रैंज को सपोर्ट करती है। पावर के लिए इनमें 380mAh बैटरी मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे मिड-वॉल्यूम पर 42 घंटे तक चलाया जा सकता है। साथ ही यह माइक्रो यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो