23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moto E7 Plus स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉंच, जानें कीमत

HIGHLIGHTS हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto E7 Plus को भारत में लॉंच कर दिया है। इस फोन की सेल 30 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में आपको कई नए फीचर्स के साथ 5000 mAh की बैटरी और 48 मैगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। भारतीय बाजार की बात करें तो इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi 9 Prime और Samsung Galaxy M11 के अलावा Realme Narzo 20 से होगा।

2 min read
Google source verification
moto e7 plus

Moto E7 Plus smartphone launched in India with 48MP camera and 5000 mAh battery

नई दिल्ली। नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन चलाने के शौकिनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto E7 Plus को भारत में लॉंच कर दिया है। इस फोन की सेल 30 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

इस स्मार्टफोन में आपको कई नए फीचर्स के साथ 5000 mAh की बैटरी और 48 मैगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं, यह फोन आपके बजट में बिल्कुल फिट आएगा। हालांकि यह फोन केवल सिंगल वेरियंट 4जीबी+64जीबी में लॉंच किया गया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने इसे ब्राजील में लॉंच किया था और पिछले हफ्ते ही इसे पूरी दुनिया के लिए पेश किया गया था।

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

भारतीय बाजार की बात करें तो इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi 9 Prime और Samsung Galaxy M11 के अलावा Realme Narzo 20 से होगा। चूंकि मोटो ई7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है। साथ ही ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन दो कलर ( मिस्टी ब्लू और ट्वलाइट ऑरेंज ) ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

मोटो E7 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स ( Moto E7 Plus specifications )

मोटो E7 प्लस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5-इंच का एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज और बैटरी

मोटो E7 प्लस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और Adreno 610 GPU भी मौजूद है। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें, तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G8 Power Lite पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां से खरीदें

बैटरी की बात करें तो 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। मोटो ई7 प्लस में 4जी, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। फोन का माप 165.2x75.7x9.2एमएम और वज़न 200 ग्राम है। इसके अलावा फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

ये है Moto E7 Plus की कीमत

आपको बता दें कि मोटो ई7 प्लस की कीमत भारत में 9,499 रुपये है। इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। इस फोन को पिछले हफ्ते ग्लोबली पेश किया गया था, जहां इसकी कीमत 149 यूरो (लगभग 13,000 रुपये) थी।