19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motorola Edge 30 Ultra भारत में 8 सितंबर को होगा लॉन्च ! 200MP कैमरे के दम पर लुभाएगा

Motorola कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप Edge 30 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

2 min read
Google source verification
motorola_edge_30_ultra.jpg


स्मार्टफोन की दुनिया में अब काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है और ऐसा लग रहा है जैसे स्मार्टफोन कंपनियां DSLR निर्माता कंपनियों को डायरेक्ट चैलेंज करने की तैयारी में है। इस बार स्मार्टफोन कंपनियां 200MP कैमरे पर फोकस कर रही है। इस बार मोटोरोला भी अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जोकि खास कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Motorola जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Edge 30 सीरीज के तहत लॉन्च करने वाली है।

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि नए डिवाइस में क्या कुछ फीचर्स शामिल किये जायेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़ोन 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। नया फोन Motorola Edge 30 Ultra के नाम से आएगा। यह भारत में 200MP कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है। इस नए फोन को लेकर कंपनी की तरफ से ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोर्स के मुताबिक यह एक जबरदस्त फोन होने वाला है जोकि कई बड़े और शानदार फीचर्स के साथ आएगा।


हालांकि, लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी Motorola Edge स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट Coming Soon टैग के साथ लाइव कर दी गई है। आपको बता दें, Motorola India का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पिछले कुछ समय से Edge लाइनअप के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च को टीज कर रहा है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में कंफर्म किया गया है कि यह फोन 200MP कैमरे के साथ आ सकता है।


Motorola Edge 30 Ultra के संभावित फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नये फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा। इसके साथ सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।