जयपुरPublished: Sep 17, 2023 11:05:46 pm
जमील खान
अमरीकी लेखक-पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क बचपन में 'अकेले और दुखी' थे क्योंकि उन्हें स्कूल में दोस्त बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
अमरीकी लेखक-पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (Space X) के सीईओ एलन मस्क बचपन में 'अकेले और दुखी' थे क्योंकि उन्हें स्कूल में दोस्त बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें सामाजिक संकेतों को समझने में भी संघर्ष करना पड़ा और उनके बारे में जानने के लिए उन्हें किताबों पर निर्भर रहना पड़ा। मस्क की जीवनी में, इसाकसन ने लिखा है कि अरबपति की मां मेय मस्क ने उसे तीन साल की उम्र में नर्सरी में डाल दिया था क्योंकि वह "बौद्धिक रूप से जिज्ञासु" था।