
New Noise Buds VS303
नई दिल्ली। भारत की कंपनी Noise अपने ईयरफोन्स, स्मार्टवाॅचेज़ और स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती है। 2014 में शुरू हुई इस कंपनी के गैजेट्स बजट में उपलब्ध होते हैं। आज 16 सितम्बर 2021 को Noise कंपनी ने अपने नए वायरलैस ईयरबड्स Noise Buds VS303 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी।
Noise Buds VS303 के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है इन ईयरबड्स के फीचर्स पर।
कीमत और सेल
इन ईयरबड्स की लॉन्चिंग कीमत 1,799 रुपये है और इन्हें gonoise.com या अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
Published on:
16 Sept 2021 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
