Noise Buds VS303: Noise कंपनी के नए वायरलेस ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स
नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2021 03:55:22 pm
Noise Buds VS303: Noise कंपनी ने आज 16 सितम्बर को अपने नए वायरलैस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं।


New Noise Buds VS303
नई दिल्ली। भारत की कंपनी Noise अपने ईयरफोन्स, स्मार्टवाॅचेज़ और स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती है। 2014 में शुरू हुई इस कंपनी के गैजेट्स बजट में उपलब्ध होते हैं। आज 16 सितम्बर 2021 को Noise कंपनी ने अपने नए वायरलैस ईयरबड्स Noise Buds VS303 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी।