16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3999 रुपये में Nokia ने लॉन्च किया लंबी बैटरी वाला नया फ़ोन, पुराने दिनों की यादें होंगी ताजा

Nokia 8210 4G के फीचर्स की बात करें इसमें 3.8 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया है।

2 min read
Google source verification
nokia_8210_display.jpg

Nokia 8210 4G

Nokia ने भारत में अपना फीचर फ़ोन ‘Nokia 8210 4G’ को लॉन्च कर दिया है। नया Nokia 8210 4G फोन दो कलर वेरियंट में आया है और यह डुअल सिम सपोर्ट से लैस है। इस फोन में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 3.8 इंच की QVGA डिस्प्ले देखने को मिलती है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है। आइयें जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

Nokia 8210 4G की कीमत और उपलब्धता

Nokia 8210 4G फोन की कीमत 3,999 रुपये है। इस फोन को डार्क ब्लू और रेड शेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आप इस फोन फोन को नोकिया इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन पर एक साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रही है।

Nokia 8210 4G के फीचर्स

नए Nokia 8210 4G के फीचर्स की बात करें इसमें 3.8 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 48MB रैम और 128 MB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: 8GB रैम के साथ Infinix Hot 12 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

नए Nokia 8210 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी मिलता है। पावर के लिए इसमें 1450mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 27 दिन का स्टेंडबाय टाइम मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में FM रेडियो और MP3 प्लेयर की सुविधा मिलती है। फोन में Snake, Tetris, BlackJack जैसे गेम और LED टार्च भी दी गई है। इस नए फोन का वजम 107 ग्राम है।