क्या आप कुछ भी खाने से पहले कैलोरीज काउंट करने लगते है। हर वक्त आपके दिमाग में कैलोरीज का कीड़ा रेंगता रहता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी ने आपकी इस समस्या का भी हल खोज लिया है। दरअसल ufts University के छात्रो ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसे दांतों पर पहनने के बाद आप जो भी खाएंगे उसमें कितनी कैलोरीज है इसे कैलकुलेट करके ये आपके स्मार्टफोन की ऐप में भेजेगी।जिससे कि आप ओवर ईटिंग से बच सकेंगे।है न आसान तरीका।ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…