
Facebook Instagram
सैन फ्रांसिस्को। पिछले महीने पुर्तगाल में परीक्षण के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरिज को फेसबुक स्टोरीज में सिंडिकेट करने का विकल्प अब अमेरिका के उपयोगकर्ताओं को भी दिखाई देने लगा है। टेकक्रॉच ने शुक्रवार को खबर दी है कि फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुनिया भर में सभी के लिए यह फीचर आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, अब आपके पास अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज पर साझा करने का विकल्प है। हम उन लोगों के साथ किसी भी क्षण को साझा करना आसान बनाते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।
हालांकि, फेसबुक स्टोरीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का विकल्प अभी तक नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इसे भविष्य में जल्द ही ला सकती है। यह नया विकल्प दोनों मंचों पर अलग अलग मैन्युअल रूप से स्टोरीज को अपलोड करने की परेशानी को कम करेगा। पिछले महीने, इंस्टाग्राम ने उपयोगकर्ताओं को मोबाइल वेब और डेस्कटॉप दोनों पर स्टोरीज देखने के लिए इस सुविधा को शुरू किया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज ने 25 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को इकठ्ठा किया है और दुनियाभर में इसकी एप्लीकेशन के लगभग 70 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।
फेसबुक भारत में लांच करेगा नया फीचर
नई दिल्ली। सुरक्षित रक्तदान करने वालों की कमी को देखते हुए फेसबुक भारत में एक नया फीचर लांच करने जा रहा है, जिसकी मदद से खून देने और लेने वाले आपस में जुड़ सकेंगे और समय से खून न मिलने से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर गुरुवार को खुद इसकी घोषणा की। यह फीचर एक अक्टूबर को 'राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस' से काम करना शुरू कर देगा।
इस दिन से भारत में फेसबुक का उपयोग करने वाले रक्त देने के लिए साइनअप शुरू कर सकेंगे। इसके लिए समाचार फीड में एक संदेश दिखाया जाएग और लोग साइनअप करने के लिए अपने प्रोफाइल को एडिट कर सकेंगे। इसकी सभी जानकारियां निजी रहेंगी और डिफॉल्ट रूप से 'केवल मुझेÓ सेट रहेगा, लेकिन लोग अपने डोनर स्टेट््स को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करने के लिए चुन सकेंगे। यह सबसे पहले एंड्रॉइड और मोबाइल वेब पर उपलब्ध होगा, क्योंकि देश में इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
फेसबुक की दक्षिण एशिया की प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में लोगों और ब्लड बैंक और अस्पताल जैसे संगठनों को फेसबुक पर रक्तदाताओं से जुडऩे को आसान बना दिया जाएगा। जब किसी व्यक्ति या संगठन को रक्त की जरूरत होगी, तब वह एक खास पोस्ट बना सकेंगे, जिससे दाता की जानकारी के साथ व्यक्ति या संगठन आसानी से मदद के लिए आगे आ सकेंगे।
खून के लिए अनुरोध करने पर फेसबुक खुद-ब-खुद उन रक्तदाताओं को सूचित करेगा, जो मदद के लिए नजदीक मौजूद हो। दाता इस अनुरोध को पढ़ सकेगा। यदि रक्तदाता इसके लिए इच्छुक होगा तो वह अनुरोधकर्ता से सीधे व्हाट््सएप, मैसेंजर या फोन कॉल के जरिए संपर्क कर सकेगा।
Published on:
06 Oct 2017 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
