
अब महज 50 रुपये चुकाकर बनवा सकते हैं डुप्लीकेट आधारकार्ड
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आपको काफी दिक्कत होती है, आधार कार्ड का इस्तेमाल आजकल लगभग हर जगह पर होता है ऐसे में अगर ये खो जाता है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने मोबाइल से ही अपने डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
पहले अगर आपका आधार कार्ड खो जाता था तो आप इंटरनेट की मदद से इसकी ई-कॉपी निकलवा सकते थे लेकिन ये ई-कॉपी हर जगह मान्य नहीं होती थी जिसकी वजह से आपको दिक्कत होती थी, लेकिन अब ऐसी समस्या नहीं है क्योंकि अब आप इस आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी मंगवा सकते हैं वो भी बिना ज्यादा मशक्कत किए हुए। आपको इसके लिए अब आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
ऐसे करें डुप्लीकेट आधार के लिए अप्लाई
डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको बस 50 रुपए की फीस चुकानी पड़ेगी और आप इसे दुबारा से प्रिंट करवा सकते हैं। हालांकि इसे आप इंडिया पोस्ट से पांच वर्किंग डेज में ही ले पाएंगे। बता दें कि आधार कार्ड की ये डुप्लीकेट कॉपी आपके घर मेंपर डिलीवर कर दी जाएगी। आधार को दोबार प्रिंट कराने के लिए आपको पहले आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिरक साइट पर जाना होगा। यहां आपसे वही मेल आई मांगी जाएगी, जिसे आपने पहले बनवाते समय दिया था।
इसके बाद आपको पुराना वाला फोन नंबर भी देना होगा जिसे आधार के साथ रजिस्टर करवाया था। अगर आप अपने आधार कार्ड को दुबारा से प्रिंट करवाना चाहते हैं। बस इसमें मांगी सारी जानकारियों को देने के 5 दिनों बाद ही आधार कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा।
Published on:
15 Dec 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
