
अब नहीं उठा सकेंगे Free इनकमिंग कॉल का फायदा, जानें क्यों
नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से नुकसान झेल रही प्रतिद्वंदी कंपनियों ने इसका हल खोज निकाला है। Airtel और Idea जैसी कंपनियां अब जल्द ही अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही हैं। इस नए बदलाव से जल्द ही मुफ्त में दी जा रही इनकमिंग सर्विस को बंद किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कई ऐसे ग्राहक हैं जो सिर्फ इनकमिंग पर ही अपना कनेक्शन चला रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही रिचार्ज करवाते हैं। इसकी वजह से कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता है।
अभी तक आप जब भी अपने नंबर पर कोई प्लान या न्यूनतम राशी का रिचार्ज कराते थे तो आपको एक निर्धारित समय तक ही आउटगोंइग सर्विस मिलती थी। लेकिन इनकमिंग सर्विस बिना किसी रिचार्ज के भी जारी रहती थी। इस नई रणनीति के तहत अब यूजर्स को इनकमिंग सर्विस जारी रखने के लिए भी महीने में एक बार जरूर रिचार्ज करवाना होगा।इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज प्लान भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इनमें 35 रुपए, 65 रुपए, 95 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। इन तीनों ही प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
आपको बता दें इनकमिंग सर्विस पर ही टिके रहने वाले यूजर्स की वजह से कंपनियों के ARPU में नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। मतलब कि अब यूजर्स को इनकमिंग कॉल को भी जारी रखने के लिए रिचार्ज करवाना होगा। अब रिचार्ज करने की तारीख के 45 दिनों तक इनकमिंग सर्विस बंद नहीं होगी, लेकिन इसके बाद रिचार्ज नहीं करवाने पर इनकमिंग सर्विस बंद कर दी जाएगी।
Published on:
21 Nov 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
