13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung को चुनौती देने OnePlus Nord Smartwatch अगले हफ्ते होगी लॉन्च! कीमत के साथ फीचर्स भी हुए लीक

अगर आप इन दिनों एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus Nord Smartwatch अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
oneplus_nord_watch.jpg

OnePlus Nord Watch


इस फेस्टिव सीजन में अगर आप इन दिनों एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus Nord Smartwatch अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है। इसे 26 या 28 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इस नई स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानकारियां लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बजट सेगमेंट में आएगी और इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया जायेगा जोकि यूजर्स की हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखने में मदद कर सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के जरिये होगी।


OnePlus Nord Smartwatch में मिलेंगे ये खास फीचर्स

OnePlus Nord Smartwatch में 60Hz रिफेश रेट के साथ 1.78 inch AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जोकि 500 Nits Peak ब्राइटनेस के साथ आएगा और इसमें 368x448 हाई Resolution मिलेगा। इसके अलवा इसमें 100+ ऑनलाइन Watch Faces मिलेंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इसमें स्ट्रेस, हार्ट-रेट ट्रैकिंग और SpO2 मॉनीटरिंग का विकल्प मिल सकता है। इस स्मार्टवॉच का डायल इस बार राउंड शेप में न होकर Square शेप में होगा।

10 दिन की बैटरी लाइफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड वॉच में 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस की नई वॉच भी कस्टम सॉफ्टवेयर के साथ आ सकती है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के जरिये होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 हजार के आस-पास हो सकती है । वनप्लस नॉर्ड वॉच का सीधा मुकाबला samsung, अमेजफिट, रेडमी और रियलमी से होगा। अब देखना होगा OnePlus Nord Smartwatch को भारत में कितन पसंद किया जायेगा।