26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus Nord Watch भारत में हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले से लेकर ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे कई फीचर्स की है लंबी लिस्ट, जानिए कीमत

OnePlus ने भारत में अपनी Nord सीरीज के तहत पहली स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch को लॉन्च किया है। किफायती दाम में आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि यक़ीनन आपको लुभा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
oneplus.jpg

OnePlus Nord Watch


OnePlus ने भारत में अपनी Nord सीरीज के तहत पहली स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch को लॉन्च किया है। किफायती दाम में आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि यक़ीनन आपको लुभा सकते हैं। इसमें महिलाओं के पीरियड को भी ट्रैक करने से लेकर ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर की भी सुविधा मिलती है, यानी समय दिखाने के साथ के साथ यह आपकी सेहत पर भी पूरी नज़र रखेगी। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।


OnePlus Nord Watch की कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord Watch की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है, इसमें मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। Nord Watch की बिक्री 4 अक्तूबर से अमेजन और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से शुरू होगी। Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। आइये जानते हैं इस कीमत में इस नई वॉच में क्या क्या फीचर्स आपको मिल रहे हैं।


OnePlus Nord Watch के फीचर्स

OnePlus Nord Watch में 1.78 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 368x448 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है, यानी तेज धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं। इस वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है। इसमें एक वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें SF32LB555V4O6 प्रोसेसर दिया है और यह वॉच RTOS से लैस है।



इसके अलावा इसमें इनबिल्ट GPS भी दिया गया है जो कि 3-एक्सिस एक्सेरीलोमीटर के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग और SpO2, स्लीप ट्रैकिंग भी है। इसके साथ 105 स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिउए इसमें ब्लूटूथ 5.2 है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। पावर के लिए इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।