scriptOnePlus Pad Review: प्रीमियम डिजाइन के साथ पावरफुल फीचर्स, क्या खरीदना होगा फायदेमंद, जानिये | OnePlus Pad Review Premium design with powerful features check performance result | Patrika News

OnePlus Pad Review: प्रीमियम डिजाइन के साथ पावरफुल फीचर्स, क्या खरीदना होगा फायदेमंद, जानिये

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2023 07:37:28 pm

Submitted by:

Bani Kalra

OnePlus Pad: इस Pad का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशंस भी काफी अच्छे माने जा रहे हैं… लेकिन सवाल यह है कि इसकी परफॉरमेंस कैसी हैं? क्या यह रफ एंड टफ यूज़ के लिए एक अच्छा टैब साबित हो सकता है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिल रहे हैं।

oneplus_pad.jpg

OnePlus Pad

OnePlus Pad: देश में Tab/Pad की डिमांड अब ज्यादा बढ़ने लगी है, काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक इसमें होता है। पर्सनल यूज़ से लेकर प्रोफेशनली इनका इस्तेमाल बढ़ गया है। OnePlus Pad भारत में लॉन्च हुआ है, और इसे बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है, यह सीधे तौर पर सैमसंग गैलेक्सी टैब को टक्कर दे रहा है। इस Pad का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशंस भी काफी अच्छे माने जा रहे हैं… लेकिन सवाल यह है कि इसकी परफॉरमेंस कैसी हैं? क्या यह रफ एंड टफ यूज़ के लिए एक अच्छा टैब साबित हो सकता है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिल रहे हैं। हालो ग्रीन कलर में नए OnePlus Pad को पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।


OnePlus Pad डिजाइन और फीचर्स:

OnePlus Pad का डिजाइन बेहद प्रीमियम है, यह कर्वी स्टाइल में है। खास बात यह है कि इसका स्लिम डिजाइन आपको निराश होने का मौका नहीं देगा। इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2800×2000 पिक्स्ल है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले अच्छा है और धूप में भी इसे आसानी से रीड किया जा सकता है।



कैमरा सेटअप:

OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है।इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर भी मिलता है। टैब के रखने के लिहाज से ऑडियो लेफ्ट और राइट स्पीकर के बीच बदलेगा। इस Pad का वजन 552 ग्राम है। इसके लिए कंपनी ने मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलश पेन भी पेश किया है।



परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस के लिए नए OnePlus Pad में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान अच्छा परफॉर्म करता है। यह Pad एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। मल्टीटास्किंग के लिए यह अच्छा है। इसमें हैंग होने की दिक्कत नही हुई। यह एक बेहद स्मूथ Pad है। OnePlus Pad के साथ कंपनी का ही एक मैग्नेटिक की-बोर्ड भी मिला है (ऑप्शनल), जिसे लगाते ही यह डेस्कटॉप की तरh भी काम करता है।

OnePlus Pad: देश में Tab/Pad की डिमांड अब ज्यादा बढ़ने लगी है, काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक इसमें होता है। पर्सनल यूज़ से लेकर प्रोफेशनली इनका इस्तेमाल बढ़ गया है। OnePlus Pad भारत में लॉन्च हुआ है, और इसे बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है, यह सीधे तौर पर सैमसंग गैलेक्सी टैब को टक्कर दे रहा है। इस Pad का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशंस भी काफी अच्छे माने जा रहे हैं…

लेकिन सवाल यह है कि इसकी परफॉरमेंस कैसी हैं? क्या यह रफ एंड टफ यूज़ के लिए एक अच्छा टैब साबित हो सकता है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिल रहे हैं। हालो ग्रीन कलर में नए OnePlus Pad को पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।

 

OnePlus Pad डिजाइन और फीचर्स:

OnePlus Pad का डिजाइन बेहद प्रीमियम है, यह कर्वी स्टाइल में है। खास बात यह है कि इसका स्लिम डिजाइन आपको निराश होने का मौका नहीं देगा। इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2800×2000 पिक्स्ल है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले अच्छा है और धूप में भी इसे आसानी से रीड किया जा सकता है।

 


कैमरा सेटअप:

OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है।इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर भी मिलता है। टैब के रखने के लिहाज से ऑडियो लेफ्ट और राइट स्पीकर के बीच बदलेगा। इस Pad का वजन 552 ग्राम है। इसके लिए कंपनी ने मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलश पेन भी पेश किया है।




परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस के लिए नए OnePlus Pad में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान अच्छा परफॉर्म करता है। यह Pad एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। मल्टीटास्किंग के लिए यह अच्छा है। इसमें हैंग होने की दिक्कत नही हुई। यह एक बेहद स्मूथ Pad है। OnePlus Pad के साथ कंपनी का ही एक मैग्नेटिक की-बोर्ड भी मिला है (ऑप्शनल), जिसे लगाते ही यह डेस्कटॉप की तरh भी काम करता है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो