Published: Mar 17, 2023 11:10:58 am
Bani Kalra
Oppo Find N2 Flip: इस नये फोन में 6.8 इंच का Full HD Plus एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। अभी खरीदने पर इस फोन पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Oppo Find N2 Flip Sale: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अभी हाल ही में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Find N2 Flip को लॉन्च किया था। इस फोन का भारत में सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 4 से हो रहा है। इस फोन में 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। यह एक स्टाइलिश डिवाइस है जोकि उन लोगों को टारगेट करता है जोकि स्मार्टफोन के रूप में अपने पास कुछ खास और नया फोन रखना चाहते हैं। इस फोन वैसे तो कई फीचर्स हैं लेकिन इस फोन से फोटो क्लिक करना काफी इजी है। नए OPPO Find N2 Flip को आज यानी 17 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की खरीद पर कई अच्छे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइये जानते हैं...