scriptनए OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू! कंपनी ने दिए खूब सारे ऑफर्स, जानिए | OPPO Find N2 Flip is up for sale starting today check price and offers | Patrika News

नए OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू! कंपनी ने दिए खूब सारे ऑफर्स, जानिए

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 11:10:58 am

Submitted by:

Bani Kalra

Oppo Find N2 Flip: इस नये फोन में 6.8 इंच का Full HD Plus एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। अभी खरीदने पर इस फोन पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

oppo_find_flip.jpg

Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip Sale: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अभी हाल ही में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Find N2 Flip को लॉन्च किया था। इस फोन का भारत में सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 4 से हो रहा है। इस फोन में 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। यह एक स्टाइलिश डिवाइस है जोकि उन लोगों को टारगेट करता है जोकि स्मार्टफोन के रूप में अपने पास कुछ खास और नया फोन रखना चाहते हैं। इस फोन वैसे तो कई फीचर्स हैं लेकिन इस फोन से फोटो क्लिक करना काफी इजी है। नए OPPO Find N2 Flip को आज यानी 17 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की खरीद पर कई अच्छे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइये जानते हैं…



Oppo Find N2 Flip की कीमत और ऑफर्स:

नए Oppo Find N2 Flip को सिर्फ एक ही वेरियंट में उतारा गया है। फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। इस फिन को आप एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स और मेन लाइन रिटेल से खरीदा जा सकेगा।

ऑफर की बात करें तो इस फोन पर HDFC, ICICI Bank, SBI Cards, Kotak Bank, IDFC First Bank, HDB Financial Services, One Card और Amex के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इस पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज + लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।


Oppo Find N2 Flip के फीचर्स:

 

इस नये फोन में 6.8 इंच का Full HD Plus एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ पिक्सल डेनसिटी 403ppi मिलता है। वहीं कवर डिस्प्ले में 382×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 250ppi की पिक्सल डेनसिटी मिलती है। परफॉरमेंस के लिए यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आर्म माली-G710 MC10 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 पर काम करता है। इस फोन में 44W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। सेफ्टी के लिए इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो