
नई दिल्ली: चाइनीज फोन निर्माता कम्पनी OPPO ने सोमवार को अपना 'क्रिकेट लिमिटेड एडीशन' फोन F7 लॉन्च कर दिया है इस फोन की कीमत 21,990 रखी गयी है। देश में इस वक्त आईपीएल का जमकर क्रेज दिखाई दे रहा है ऐसे में ये फोन क्रिकेट प्रेमियों को काफी लुभाएगा। OPPO का ये लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक कलर में Flipkart से खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट के अलावा इस फोन को आप देश भर में मौजूद OPPO के एक्सक्लूजिव शोरूम से खरीद सकते हैं। OPPO F7 क्रिकेट लिमिटेड एडिशन को लेकर OPPO इण्डिया के ब्रांड डायरेक्टर ने कहा है कि यह फोन लोगों के साथ अच्छी तरह से घुल मिल पाएगा। आगे की स्लाड में जानिए क्या हैं कि इस फोन में कौन से फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि Oppo F7 के लिमिटेड एडीशन वेरिएंट के तीन यूनिट पर हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन और रोहित शर्मा के हस्ताक्षर होंगे।
जानिए क्या हैं फीचर्स
आपको बता दें कि OPPO F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले दी गयी है जो ग्राहकों को काफी लुभाएगी। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में ग्राहकों को रैम के दो विकल्प मिलेंगें जो 4 जीबी और 6 जीबी वैरियंट में आते हैं।
कैमरा की बात करें तो Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो काफी अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें खींचता है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है। बताया गया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। यह ऐप यह पहचान सकता है कि यूजर लड़की है या लड़का और उसकी त्वचा का रंग क्या है।
इस फोन में आपको 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं वहीं इन दोनों ही वैरियंट्स को 256 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है।Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। इस फोन में आपको 3400 एमएएच की बैटरी मिल जाएगी वहीं इस फोन का वजन 158 ग्राम है।
Published on:
08 May 2018 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
