24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 से कम कीमत वाली ये स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में करेगी मदद, पानी में नहीं होगी खराब!

अगर आपका बजट 2000 रुपये है और आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ‘Pebble Frost’ को लॉन्च कर दिया है, जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आई है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
watch.jpg

Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ‘Pebble Frost’ को लॉन्च कर दिया है, जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आई है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। स्मार्टवॉच में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जोकि 1.87 इंच आईपीएस फुल टच स्क्रीन है। सुपीरियर बिल्ट और मेटल केसिंग वाली यह घड़ी विंटर फायर, विंटर ब्लू, जैसे विंटर कलर पैलेट्स में आने के कारण सर्दियों के लिए एकदम सही पार्टनर है। कीमत की बात करे तो फ्लिपकार्ट और pebblecart पर इसकी कीमत 1999 रुपये रखी है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे और आपको यह भी बतायेंगे कि क्या यह वाकई पैसा वसूल साबित होगी

फीचर्स

नई स्मार्टवॉच ‘Pebble Frost’ के फीचर्स की बात करें तो यह ऑल-इन-वन हेल्थ सूट ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग (SPO2), 24X7 हृदय गति की निगरानी करती है। स्टेप पेडोमीटर, स्लीप मॉनिटर, कैलोरी मॉनिटर, स्टॉपवॉच और पासवर्ड लॉक अन्य विशेषताएँ हैं जो इस पावर पैक टाइमपीस की उपयोगिता को बढ़ाती हैं। कई स्पोर्ट्स मोड्स से लैस, यह आपको हर खेल के लिए तैयार रहने में सक्षम बनाता है। यह विभिन्न मोड और मौसम अलर्ट के माध्यम से आपकी फिटनेस और बाहरी गतिविधियों का ख्याल रखता है। इसके अलावा, IP 67 जल प्रतिरोध सुनिश्चित करता है कि आप पसीने और बेतरतीब छींटों की चिंता किए बिना हर खेल का आनंद लें।

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया World Pass plans, 184 देशों में मिलेगी ये खास सुविधायें

स्मार्ट वियरेबल में मल्टीपल वॉच फेस, अलार्म और नोटिफिकेशन, स्मार्ट कैलकुलेटर, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माई फोन जैसी विशेषताएं भी हैं, जिन्हें एआई की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है जो वॉयस इनेबल्ड असिस्टेंट है और गूगल और सिरी के साथ संगत है। एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक और स्टैंडबाय पर 7 दिनों तक बैटरी बैकअप मिलता है।