
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की तकनीकी ताकत को बढ़ाने में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्षमता विशाल है। ओपनआई OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात के दौरान बाद पीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत के तकनीकी इकोसिस्टम को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है। खासकर युवाओं के बीच भारत के तकनीकी इकोसिस्टम को व्यापक बनाने में AI की क्षमता काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
ओपनआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वैश्विक स्तर पर
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। दरअसल अल्टमैन इस सप्ताह भारत के अलावा, छह देशों के दौरे पर है, जिसमें इजराइल, जॉर्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इस दौरान अल्टमैन ने कहा कि हमने एआई के ग्लोबल रेगुलेशन के बारे में भी चर्चा की, उनकी कंपनी फिलहाल सेल्फ रेगुलेशन कर रही है। अल्टमैन से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में, पीएम मोदी ने लिखा कि भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में एआई की क्षमता बहुत बड़ी है - विशेष रूप से युवाओं के बीच।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, उपयोगी बातचीत के लिए ऑल्टमैन का धन्यवाद। भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में एआई की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोग का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल बदलाव को गति दे सकते हैं।’ इससे पहले, ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, भारत को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से कैसे लाभ हो सकता है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री के साथ काफी विचार—विमर्श हुआ है।
Published on:
09 Jun 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
