13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 499 में pTron ने पेश किया नया Tangent Duo नेकबैंड,इसमें मिलेगा Deep Bass ऑडियो

pTron Tangent Duo नेकबैंड में बेहतर ऑडियो के लिए 13mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर्स दिए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
ptron.jpg

pTron Tangent Duo

भारतीय कंपनी pTron ने अपना नया Tangent Duo नेकबैंड लॉन्च किया है। इस नेकबैंड की खास बात यह है कि इसकी कीमत बेहद किफायती है। इसमें TrueSonic BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से इसमें ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी मिल जाती है। इतना ही नहीं यह नेकबैंड 45 डिग्री फ्लेक्स-फॉर्म क्लोज फिटिंग और टेंगल-फ्री केबल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट मिलता है। आइये जानते है इस प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स के बारे में...

pTron Tangent Duo की कीमत और उपलब्धता

pTron Tangent Duo की कीमत 499 रुपये है। इसे 29 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अनेजन से खरीदा जा सकता है। इस नेकबैंड को आप फैव ब्लैक, ग्रे, ओसियन ग्रीन और मेजिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं ।


pTron Tangent Duo के फीचर्स

pTron Tangent Duo नेकबैंड में बेहतर ऑडियो के लिए 13mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर्स दिए हैं, इसके अलावा इसमें दो शार्प डिटेल साउंड और डीप BASS को सपोर्ट करता है। नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.2 और ट्रू-सोनिक BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस नेकबैंड में वॉयस असिस्टेंट, वॉयस कॉलिंग, प्ले और कंट्रोल म्यूजिक जैसे फीचर्स मिलते हैं। अप इस डिवाइस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।


pTron Tangent Duo की बैटरी लाइफ

pTron के नए Tangent Duo नेकबैंड में 200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 3 घंटे तक लगातार यूज़ किया जा सकता है। जबकि फुल चार्ज पर आप इसे 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते है। इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। pTron Tangent Duo में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है। इनका वजन 26 ग्राम है।